
लीना बनौधा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर गुरुग्राम हरियाणा से आये उत्तराखंड के जनपद चमोली के 450 प्रवासियों को स्वास्थ्य परिक्षण के पश्चात उनको 37 बसों द्वारा प्रातः 9 बजे प्रेम नगर आश्रम से उनके गंतव्य जनपद के लिए रवाना किया गया। वाहनों को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्राी विकास तिवारी और जीरा कंट्रोल रूम प्रभारी लव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और देश की सरकार इस त्रासदी में पफंसे हुए सभी लोगों की सेवा को संकल्पब़द्ध है लाॅकडाउन में जो भी लोग जहां भी फंसे हुए हैं, उन्हें बसों और ट्रेनों के माध्यम से धीरे धीरे उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है और उनकी पूरी मदद की जा रही है। प्रेम नगर आश्रम में एआरटीओ मनीष तिवारी, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान, नायब तहसीलदार सुशील सैनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।