04 गम्भीर घायल एम्स व 02 घायल रूड़की उपचार के लिए रेफर
दुर्घटना में घायल 20 यात्री जिला अस्पताल में भर्ती, 09 को दी छुट्टी
सीओ सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर ली घायलों की जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चंडीघाट चौकी के समीप हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई ऋषिकेश डिपो की बस में घायल यात्रियों की पहचान हो चुकी है। दुर्घटना में 37 घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना में परिचालक व एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं 09 घायलों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी। जबकि 26 गम्भीर घायलों में 04 घायलों को हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश और 02 घायलों को रूड़की हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं 20 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में घायल यात्रियों को देखने के लिए सीओ सिटी जुही मनराल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से हालचाल जाना।

बताते चले कि श्यामपुर थाना क्षेत्र में तड़के रूपेडिया से हरिद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की ऋषिकेश डिपो की बस चंडी घाट चौकी से पूर्व रेलिंग तोड़ते हुए 25 मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना पर श्यामपुर पुलिस, फॉयर सर्विस और एसडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि बस में करीब 41 सवारियां सवार थी। दुर्घटना में बस में सवार 37 घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। दुर्घटना में मौके पर ही बस परिचालक विश्वास पुत्र महीपाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ऋषिकेश की मौत हो गयी। जबकि एक 10 माह के बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिनाख्त संदीप पुत्र विष्णु निवासी नेपाल के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायलों का उपचार शुरू कर दिया।

घायलों में 04 गम्भीर घायलों रंग बहादुर पुत्र बल बहादुर उम्र 50 वर्ष निवासी नेपाल, गाय़त्री मागार पुत्र बहु बहादुर उम्र 46 वर्ष निवासी नेपाल, अर्जुन पुत्र सुखपाल उम्र 25 वर्ष नेपाल और दयाराम पुत्र शिव प्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी नेपाल को उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। जबकि दो घायलों ब्रजपाल पुत्र नानक चंद उम्र 58 वर्ष और मनीष पुत्र बल बहादुर उम्र 27 वर्ष निवासीगण नेपाल को उप जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
वहीं 20 घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें खुम बहादुर पुत्र रूप सिंह उम्र 44 वर्ष, पूरन चंद पुत्र चक्रदोज उम्र 40 वर्ष, इम बहादुर पुत्र सेम बहादुर उम्र 34 वर्ष, राजकुमारी पत्नी दीपक उम्र 27 वर्ष, मनीषा पत्नी खुम बहादुर उम्र 34 वर्ष, सुराना बहादुर पुत्र इन्द्रवीर उम्र 63 वर्ष, तिलक पुत्र धीरज राम उम्र 24 वर्ष, तलसारी पत्नी भीम बहादुर उम्र 40 वर्ष, समेशा पत्नी विष्णु उम्र 19 वर्ष, आनंद विश्वास पुत्र तेज बहादुर उम्र 40 वर्ष, तेज बहादुर पुत्र भूमा बहादुर उम्र 25 वर्ष, जितेन्द्र पुत्र शमशेर उम्र 23 वर्ष, बल बहादुर पुत्र वाशु देव उम्र 45 वर्ष, समीक्षा पत्नी विष्णु उम्र 28 वर्ष, दयाराम पुत्र शिवप्रसाद उम्र 42 वर्ष, युवराज पुत्र सुनील उम्र 30 वर्ष आदि को भर्ती कराया गया है। एसओ सिटी जुही मनराल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानते हुए चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी ली।
