
डेंगू की लगातार बढ रही रफ्तार से लोगों में दहशत का माहौल
नगर निगम हरिद्वार में रविवार को डेंगू के 14 नये केस मिले
हरिद्वार में 08, भूपतवाला में 02 और कनखल क्षेत्र में मिले 04 केस
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में रविवार को डेंगू के 27 नये मरीज मिले है। जिनको मिलाकर अब जनपद में डेंगू की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच गयी है। नगर निगम हरिद्वार की बात करें तो यहां पर रविवार को डेंगू के 14 नये मरीज मिले है। जिनमें हरिद्वार शहर में 08, भूपतवाला में 02 और कनखल क्षेत्र में 04 डेंगू के केस शामिल है। जनपद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के केस की संख्या से लोगों में डर का माहौल है। वहीं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने तथा कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करने मे जुटी है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार रविवार को जनपद में डेंगू के 27 नये केस मिले है। जिनको मिला कर जनपद हरिद्वार में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच चुकी है। जिनमें नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 14 नये केस मिले है। जिनमें कनखल क्षेत्र में 04 केस शामिल है। कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में 02, कनखल में 01 और कृष्णा नगर में 01 केस शामिल है। हरिद्वार शहर में डेंगू के 08 केस मिले है। जिनमें ब्रहा्रपुरी में 02, इन्द्राबस्ती में 01, शहर में 02, शिवमूर्ति में 03 शामिल है। वहीं भूपतवाला में 02 केस मिले है। नगर पालिका शिवालिकनगर की अगर बात करें तो वहां पर केवल डेंगू का 01 नया केस मिला है। इसी तरह नगर पालिका लक्सर मे भी डेंगू का 01 नया केस मिला है।
यदि ब्लॉक रूड़की की बात करें तो वहां पर डेंगू के 03 नये केस मिले है। जिनमें मेवाड़कला में 01, शेखपुरा में 01 और सलेमपुर राजपूताना में 01 केस शामिल है। ब्लॉक बहाराबाद में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें बौंगला में 01 और सलेमपुर में 01 शामिल है। ब्लॉक नारसन की बात करें तो वहां पर गौधारना में 01 केस मिला है। ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें बिहारीगढ़ में 01 और मौहम्मदपुर बुजुर्ग में 01 केस शामिल है। ब्लॉक लक्सर में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें जलाला बाद में 01 और शिवपुरी में 01 केस शामिल है और ब्लॉक खानपुर की अगर बात करें तो वहां पर चंदपुरी में डेंगू का 01 केस मिला है। जिनको मिलाकर जनपद में रविवार को कुल डेंगू के 27 नये मरीज मिले है। जिनको मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की ताजा स्थिति देखे तो डेंगू की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच गयी है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जनपद से डेंगू टेस्ट के लिए 50 सैम्पलों को एलाइजा टेस्टिंग के लिए लगाये गये थे। जिनमें 27 लोगों के सैम्पल पॉजिटीव मिले है। जिनको मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की ताजा स्थिति जो सामने आयी हैं उसमें डेंगू के मरीजों की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच चुकी है।