
डेंगू के प्रति लोगों को जागरूकता के लिए डीएम भी मैदान में उतरे
श्रवणनाथ नगर में मिले डेंगू के 06 लार्वा, जगजीतपुर में 02 मिले
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अवहेलना पर 02 हजार का जुर्माना वसूला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग के डेंगू की रोकथाम करने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंकने के बाद भी डेंगू के ग्राफ कम होने की बजाय ऊपर ही चढता जा रहा है। जनपद में अगर सोमवार की बात करें तो डेंगू के 26 नये केस मिले है। जिनको मिला कर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की संख्या 191 से बढकर 217 तक पहुंच गयी है।

डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को भी स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम के साथ मैदान में उतरना पड़ा है। डीएम भी टीम के साथ हरिद्वार शहर के श्रवणनाथ नगर के घरों व आसपास के होटलो में लार्वा होने की जांच की गयी। इस दौरान होटल के 04 कूलरों व 02 गमलोें में डेंगू के लार्वा मिले है। वहीं जगजीतपुर क्षेत्र में भी डेंगू के 02 लार्वा मटकों में मिले है। जिनको टीम ने तत्काल कीट नाशक छिड़काव करते हुए नष्ट कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अवहेलना करने पर 02 हजार का जुर्माना वसूला गया है।

जनपद के माजारी में डेंगू के 19 नये केस मिले है। वहीं भगवानपुर में डेंगू का 01 केस मिला है जबकि रूडकी में डेंगू के 06 नये केस मिले है। जिनमें सती मोहल्ला में 01, एसडीएच रूड़की में 01, रूड़की में 01, आवास विकास में 01 और शिवपुरम में 01 केस मिला है। जनपद में डेंगू के 26 नये केस मिलने के बाद अब जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 191 से बढकर 217 तक पहुंच गयी है।

जनपद में वायरल, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू से प्रभावित मरीजों की भीड़ सरकारी व निजी अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्लीनिकों में लगी हुई है। जनपद में लोगों के भीतर डेंगू को लेकर डर का माहौल है। सरकारी व निजी पैथोलॉजी लैबों में भी अपने खून की जांच कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू की एलाइजा टेस्ट के लिए 59 सैम्पलों को जांच के लिए लगाया गया था। जिनमें सोमवार को एलाइजा जांच में 26 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनको मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 191 से बढ कर 217 तक पहुंच गयी है।
डीएम के साथ डेंगू के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, डिप्टी कलक्टर हरिद्वार मनीष सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती, एसीएमओ डा0 आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 तरूण मिश्रा, नगर निगम हरिद्वार, विकास चौधरी, श्रीकान्त,संजय शर्मा, धीरेन्द्र सेमवाल, मनोज, अर्जून, सुनीत, विकास छाछर व सुनील सफाई निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।