युवक ने ठहराया संस्थान को पिता की मौत के लिए जिम्मेदार
रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवक ने भेल जल संस्थान के अधिकारियों पर सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध न करने तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिता की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक शेखर बहोत पुत्र स्व. अशोक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी घास मण्डी ज्वालापुर ने रानीपुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसके पिता अशोक संविदा पर भेल जल संस्थान में कार्यरत थे। भेल जल संस्थान द्वारा संविदा कर्मियों से बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध् कराये उनसे सीवर टैंक की सफाई का कार्य कराया जाता था। 27 सितम्बर 1997 में उसके पिता की सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान निकली जहरीला गैस से दम घुटने से मौत हो गयी थी। उस वक्त वह मात्र 6 साल का था। उसके पिता की मौत भेल जल संस्थान अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई थी। लेकिन भेल जल संस्थान अधिकारियों की ओर से उसके पिता की मौत के बाद कोई मुआवजा या राहत राशि तक उपलब्ध नहीं करायी थी। जबकि घर में अकेले ही उसके पिता कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद उसके परिवार ने बहुत कष्ट झेला। जब उसको होश आया, तो उसकी ओर से कई पत्राचार जल संस्थान को किये गये, लेकिन उसके बावजूद भी उसको कोई जबाब नहीं मिला। आखिर थक हार कर पीडित युवक ने अब भेल जल संस्थान अधिकारियों के खिलाफ रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार एक युवक ने वर्ष 1997 में हुई अपने पिता की मौत के लिए सीधे तौर पर भेल संस्थान अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। जिसने आरोप लगाया कि उसके पिता भेल जल संस्थान में संविदा कर्मी थे। भेल जल संस्थान अपने कर्मियों से सीवर टैंक की सफाई बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये कराती थी। जिनकी लापरवाही से ही उसके पिता की मौत टैंक सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से हुई थी। लेकिन संस्थान की ओर से उसके परिवार को कोई राहत राशि व मुआवजा तक नहीं दिया था।
