
नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 06 नये केस मिलने से हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। जनपद हरिद्वार मंे बुधवार को डेंगू के 19 नये मरीज मिले है। जिनको मिलाकर अब जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 217 से बढ़कर 236 पहुंच गयी है। डेंगू के नये केस की अगर बात करें तो ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र के रोशनाबाद में 01 डेंगू का मरीज मिला है। ब्लॉक भगवानपुर में भी 01 केस मिला है। ब्लॉक रूड़की के गांव माजरी में डेंगू के 05 नये केस मिले है।
ब्लॉक नारसन की अगर बात करें तो वहां पर 03 नये केस मिले है। जिनमें गुरूकुल नारसन में 01, लथरदेवा में 01 और पीरपुरा में 01 मिला है। वहीं नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 06 नये केस मिले है। जिनमें भूपतवाला में 01, हरिद्वार शहर में 01, कनखल में 02, श्रवणनाथ नगर में 01, शिवलोक कॉलोनी में 01 मिला है। नगर निगम रूड़की में 01 केस मिला है। नगर पालिका शिवालिकनगर में दो केस मिले है, दोनों केस रामधाम कॉलोनी में मिले है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार को एलाइला टेस्ट के लिए 58 सैम्पल को लगाया गया था। जिनमें 19 लोग डेंगू प्रभावित पाये गये है। जिनको मिला कर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की संख्या 217 से बढ कर 236 तक पहुंच गयी है।