518 श्रद्धालुओं को पुलिस ने बाॅर्डर से वापस भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महाकुंभ 2021 के आखिरी शाही स्नान पर बिना नेगेटिव रिपोर्ट लाने वालों श्रद्धालुओं को पुलिस ने जनपद की सीमा से ही वापस लौटा दिया साथ ही जिन लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी उनका बाॅर्डर में उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसमें 18 श्रद्धालुओं संक्रमित पाये गये। कोरोना की बढ़ती रफ्रतार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
कुंभ शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार पहुंचने की संभावना को देख शासन-प्रशासन की ओर से कडे कदम उठाये गये थे। महाकुंभ के आखिरी चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग के लिए जनपद की सीमाओं पर मेडिकल टीम तैनात की गयी थी। तीर्थनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी था जो श्रद्धालु किसी कारण कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं ला पा रहे थे उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम रिपीट एंटीजन टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट देखकर ही आने की अनुमति दी गयी।
महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान पर बिना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले 2726 श्रद्धालुओं का जनपद की सीमाओं पर कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिसमें 18 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी। जिसके बाद पाॅजिटिव पाये गये श्रद्धालुओं को वापस होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया। साथ ही 1648 वाहनों से 7728 तीर्थयात्री स्नान के लिए नेगेटिव रिपोर्ट लेकर पहुंचे। जिन्हें बाॅर्डर से गंगा स्नान करने की अनुमति दी गई बाॅर्डर से 171 वाहनों में सवार 518 यात्रियों को बिना नेगेटिव रिपोर्ट ना लाने पर वापस भेज दिया गया।
