
नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 09 नये मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग टीमें डेंगू की रोकथाम व जागरूकता में जुटी
नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत की टीमें छिड़काव में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में डेंगू का ग्राफ लगातार बढता ही जा रहा हैं, अगर बुधवार के दिन की बात करें तो जनपद में डेंगू के 16 नये केस मिलने से डंेगू के मरीजों की संख्या 332 से बढ़कर 348 तक पहुंच गयी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद डेंगू के केस के थमते नजर नहीं आ रहे है। नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के अगर नये केस की बात करें तो बुधवार को यहां पर 09 नये केस डेंगू के मिले है। ब्लॉक रूड़की में डेंगू के 04 नये केस मिले है। ब्लॉक बहादराबाद में डेंगू के 02 नये केस मिले हैं, वहीं ब्लॉक लक्सर में डेंगू का 01 नया केस मिला है। जिनको मिलाकर बुधवार को डेंगू के नये मरीजों की संख्या 16 मिलने के बाद जनपद हरिद्वार में डेंगू की संख्या कुल 348 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार कोतवाली नगर हरिद्वार में डेंगू के 09 नये मरीज मिले है। जिनमें भोला गिरि आश्रम में 01, चेतनदेव कुटिया में 01, कनखल में 01, कुम्हारगढ़ा में 01, रामेश्वर आश्रम में 01, विष्णु घाट में 01, ज्वालापुर में 01 और इन्द्रा बस्ती में 01 केस मिला है। वहीं ब्लॉक रूड़की में डेंगू के 04 नये मरीज मिले हैं। जिनमें बनगंडी में 02 और किसानपुर में 02 डेंगू के मरीज मिले है। ब्लॉक बहादराबाद में डेंगू के 02 नये मरीज मिले है। जिनमें रोशनाबाद में 01 और सीतापुर ज्वालापुर में 01 नया मरीज मिला है। ब्लॉक लक्सर के मुंडाखेड़ा कला में डेंगू का 01 नया मरीज मिला है। जिनको मिलाकर जनपद में बुधवार को डेंगू के 16 नये मरीज मिले है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद हरिद्वार में डेंगू के एलाइजा टेस्टिंग के लिए 92 सैम्पलों को लगाया गया। जिनमें 16 सैम्पलों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि मिली है। जिनको मिला कर जनपद हरिद्वार में बुधवार को डेंगू के मरीजों की संख्या 332 से बढकर 348 तक पहुंच गयी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास करते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कई टीमें नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत की टीम के साथ मिलकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर बेहद गम्भीर व सर्तक हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें युद्ध स्तर में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुटी है।