
वर्ष 2016 में दिया था सांसी गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम
गिरोह के अन्य सदस्य को पुलिस दबोच कर भेज चुकी जेल
छह सालों से पुलिस की आंखों में धूल झौक कर दे रहा था चकमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जीआरपी पुलिस टीम ने ट्रेन में यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सांसी गिरोह के फरार 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्रतार किया है। जबकि जीआरपी पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले की गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। जिनमें हरियाणा पुलिस से बर्खास्त सिपाही भी शामिल था। सांस गिरोह ने वर्ष 2016 में ज्वालापुर स्टेशन के पास ट्रेन में यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया था, तभी से एक आरोपी फरार चल रहा था।
इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज सुश्री अरुणा भारती ने जीआरपी थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस में बदमाशों ने यात्रियों से हथियार की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के सम्बंध् में जीआरपी थाना हरिद्वार में लूट की वारदात का मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की गयी थी। पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच कर लूट का माल बरामद कर लिया था। ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल था।
पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने अपने एक ओर साथी राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम खांडाखेड़ी थाना नारनौंद हिसार हरियाणा के नाम का भी लूट में शामिल होने की जानाकरी दी थी, जोकि फरार था। फरार आरोपी को दबोचने के लिए जीआरपी हरिद्वार थाना प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन फरार आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झौक कर फरार होने में कामयाब रहा।
डीआईजी की ओर से फरार आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान बुधवार को जीआरपी थाना हरिद्वार प्रभारी अनुज सिंह को सूचना मिली कि ट्रेन लूट में फरार आरोपी को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डं पर देखा गया है। सूचना पर जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह ने पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थल पर छापा मारकर फरार इनामी बदमाश को दबोच लिया।
आरोपी को जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम खांडाखेड़ी थाना नारनौंद हिसार हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद से वह अलग-अलग शहरों में नाम बदलकर रह रहा था। जीआरपी पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।