
पत्नी की ओर से हैं कुटुम्ब न्यायालय देहरादून में परिवाद दायर
लगातार जारी वारंट से बचता हुआ नाम बदल कर रह रहा था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कुटुम्ब न्यायालय देहरादून से जारी लगातार जारी वांरट में 14 सालों से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्रतार किया है। जोकि क्षेत्र में नाम बदल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को देहरादून कुटुम्ब न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत् ने बताया कि पत्नी के साथ चल रहे विवाद में कुटुम्ब न्यायालय देहरादून में परिवाद दायर किया गया है। कुटुम्ब न्यायालय देहरादून द्वारा वर्ष 2008 से लगातार प्रभात कुमार पुत्र इंदर कुमार निवासी नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वार को वांरट जारी किये गये थे। लेकिन आरोपी घर छोड कर फरार था, जिसके बाद कुटुम्ब् न्यायालय देहरादून द्वारा गैर जमानती वांरट जारी किये जा रहे थे। खड़खड़ी चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाई को बीती देर शाम फरार आरोपी के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगा। जिसपर उन्होंने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जोकि लम्बे समय से नाम बदल कर सुभाष नाम रख कर रह रहा था। आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना असली नाम प्रभात कुमार पुत्र इंदर कुमार निवासी नई बस्ती रामगढ़ बताते हुए खुलासा किया कि वह वर्ष 2008 से विभिन्न शहरों में नाम बदल कर पुलिस से बचता हुआ रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को कुटुम्ब न्यायालय देहरादून में पेश किया गया है।