पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया
करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेसे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डोक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए जारी करने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने फिल्म निर्माता समेत टीम के 11 सदस्यों पर कनखल थाने में तहरीर देकर हिन्दुओं की धर्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम सिंह राठौर निवासी सिद्धपीठ श्री काली मन्दिर चीला रेंज ऋषिकेश रोड हरिद्वार ने कनखल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि डोक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और हाथ में प्राईड फ्रलैग भी दर्शाया गया है। इस डोक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर ने भारत समेत विदेशों में रह रहे करोड़ों हिन्दुओं की धर्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है। ये पोस्टर 02 जुलाई को रिलीज किया गया था। इसे कनाड़ा के एक प्रोजेक्ट अण्डर द टैंट के तहत प्रदर्शित किया गया था, ये कार्यक्रम टोरटों कनाडा के आगा खांन म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है।
तहरीर मेें डोक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता लीना मनिमेकलाई समेत टीम के 11 सदस्यों आशा पोनाचन, श्रवण, फतीम चौधरी, पीराकाश कनाकायाम, तपश नायक, राजा राजन, आशा पोनच्चक, नीदरा, रोडीग और दर्शी वेग पर पोस्टर के जरिये करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
