■स्क्रैप दिलाने के नाम पर व्यापारी को भेल बुलाकर की थी ठगी
■आरोपियों से ठगी की गई रकम से 04 लाख की नगदी व कार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी से स्क्रैप दिलाने के नाम पर भेल बुलाकर धोखाधड़ी कर 05 लाख ठगी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने ठगी की गयी 04 लाख की नगदी समेत कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 30 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि भेल हॉस्पिटल की कैंटीन के पास कार सवार कुछ लोग दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी से लाखों रूपये लेकर फरार हो गये है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित दिल्ली व्यापारी मौ0 समर से घटना की जानकारी ली। पीडित ने पुलिस को बताया कि उसके परिचित गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला और सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा ने उसको स्क्रैप दिलाने के नाम पर उसको भेल हॉस्पिटल कैंटीन के पास बुलाया और धोखाधड़ी कर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे 05 लाख लेकर कार से फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीडित स्क्रैप व्यापारी की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर कार सवार चारों आरोपियों को क्षेत्र से दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने ठगी की गयी रकम से 04 लाख की नगदी और ठगी की वारदात में इस्तेमाल अर्टिगा कार बरमाद कर ली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी म0नं0 309/जी रेलवे कालोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद उ0प्र0 और सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इन्दर सिंह निवासी तपोवन नगर पाण्डेवाला थाना ज्वालापुर हरिद्वार, सलमान पुत्र नासिर अहमद निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार और अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद निवासी निकट देवता मन्दिर मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
