लीना बनौधा
हरिद्वार। स्वतंत्राता दिवस पर उत्तराखण्ड प्रदेश के उच्च शिक्षा, आपदा, स्वास्थ्य एवं जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री डा धन सिंह रावत ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद काॅलेज के प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष , रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी कोे कोरोना वारियर 2021 से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों एवं समर्पित भावना से की गयी जनसेवा के मद्देनजर कोरोना वारियर से सम्मानित किया गया है। जिससे डा0 नरेश चौधरी स्वयं भी और अधिक मेहनत और मनोबल से जन समाज की सेवा करेंगे साथ ही साथ अन्य अधिकारियों के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत होंगें।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भी उत्कृष्ट कार्यों के लिये डा0 नरेश चौधरी की सराहना की। कोरोना संक्रमण के चरम दौर में जब लोगों को अपनी व अपने परिजनों को लेकर चिंता रहे, लोग कोविड-19 वायरस से बचने के लिए घरों में रहें तब ऐसे समय में संक्रमण से बचाव एवं संक्रमितों की सेवा में जुटते हुए मानवता की मिसाल पेश की है।
डा0 नरेश चौधरी प्रथम लहर में स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी वे कोरोना काल में दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने में अग्रणी रहे, जब प्रथम एवं दूसरी लहर में कोरोना रोगी भर्ती नोडल अधिकारी, मेडिकल सुविधा हेतु स्वयंसेवकों की व्यवस्था नोडल, प्रवासियों के आने जाने के लिये रेलवे स्टेशन, भल्ला काॅलेज स्टेडियम एवं बाॅर्डर पर हेल्प डेस्क नोडल, सम्पूर्ण जनपद में गंभीर बीमारियों से ग्रसित, वरिष्ठ नागरिकों एवं सुरक्षित दादा-दादी, नाना,नानी का घर घर सर्वे हेतु जैसे चुनौतीपूर्ण दायित्वों का नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी को जिला प्रशासन द्वारा नामित किया गया। जिसका निर्वाहन वे लगातार पूर्ण कर्मठता से कर रहे हैं।
सम्मान समारोह में मुख्य विकास अध्किारी डा0 सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके झा, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
